[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

निम्स द्वारा द्रोण प्रांगण में किया गया स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

दनकौर :गुरु द्रोणाचार्य मंदिर, प्रांगण में नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा  स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन भावी चेयरमैन प्रत्यासी  सोरन प्रधान ( राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान एकता संघ) द्वारा किया गया

स्वस्थ शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श किया व स्वस्थ शिविर में हड्डी विभाग से डॉ अंकित त्यागी मेडिसिन विभाग से वरिष्ठ डॉ उमेश लोहिया व स्त्री रोग विभाग से डॉ मनीषा, नाक कान गले से डॉ शुभम मित्तल, सर्जरी से डॉ अजय कुमार गुप्ता, बाल रोग विभाग से डॉ शिवानी, दंत चिकित्सक डॉ आयुषी ,आंखों के विभाग से डॉ बृजेश उपस्थित रहे ,

डॉक्टरों द्वारा कैंप में आए हड्डियों के रोगी को गठिया वाय व जोड़ों में दर्द के बचाव के बारे मे बताया व कैल्शियम युक्त व संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई,

कैंप का संचालन मैनेजर विनोद नागर और शोएब खान द्वारा किया गया नर्शिंग स्टाफ से जय प्रकाश, अरबाज व काजल द्वारा शुगर की जांच व दवाइयों का वितरण निशुल्क किया गया कैंप की देखरेख किरपाल, शाहरुख खान व प्रवीण मावी द्वारा की गई शिविर में आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगो को अवगत कराया व अस्पताल में आयुष्मान की सुविधाओं के बारे में बताया गया निम्स अस्पताल में अल्ट्रासाउंड 250, रंगीन एक्स रे 120, सी टी स्कैन 1200 से शुरू तथा सभी प्रकार की खून की जांचों पर 50% की छूट दी जाएगी व आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज व सभी प्रकार के ऑपरेशन निशुल्क किए जायेंगे

स्वस्थ शिविर में फ्री सेवा का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,सुमित चपरगढ,जयप्रकाश नागर,सोनू योगी,दानीश,ओमबीर समसपुर,अजयपाल नेता जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close