[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन( अंबावता) ने 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली महापंचायत के लिए किया जनसंपर्क

ग्रेटर नोएडा: आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक ग्रेटर नोएडा के घरबरा में हुई जिसकी अध्यक्षता सीताराम पंडित एवं संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया,

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा की जिले में तीनों प्राधिकरणो सहित एनपीसीएल यूपीसीएल की तानाशाही क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दनकौर ब्लॉक की बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर 7 नवंबर को जिला मुख्यालय होने वाली महापंचायत मैं लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे की अपील की

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा की गौतम बुध नगर में ग्रेटर नोएडा यमुना और नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को हमेशा लूटने का काम किया है पिछले लंबे समय से किसान अतिरिक्त मुआवजा सहित विकसित भूखंड बैकलीज एवं रोजगार की लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन हमेशा प्राधिकरण ने किसानों को गुमराह किया है किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

इस संबंध में संगठन के लोकेश भाटी ने कहा कि संगठन गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगा यह महापंचायत ऐतिहासिक होगी शासन प्रशासन किसानों को दबाना चाहता किसान जाग चुका है डरने वाला नहीं है अपना हक लेकर रहेंगे संगठन के पदाधिकारियों का गांव वासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और कहा बड़ी संख्या में महापंचायत में शामिल होंगे

इस मौके बृजेश भाटी डॉक्टर विकास प्रधान लोकेश भाटी शुभम चेची नेमवीर सरपंच बिजजन सरपंच जयेंद्र भाटी कृष्ण नागर चतर भाटी चरण भाटी धर्मेंद्र भाटी मनी भाटी श्यामी मास्टर त्रिलोकी भाटी एहसान भाटी नेमवीर भाटी सुनील भाटी अजय भाटी बाबू नेहपाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close