[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एक शाम खाटू नरेश के नाम, मधुर संकीर्तन के साथ हुआ भव्य आयोजन

श्याम दीवाने देवू बिरजू की जोड़ी ने संकीर्तन में उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मौहल्ला जाटान में शुक्रवार की देर शाम *एक शाम खाटू नरेश के नाम* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खाटू संध्या का शुभारंभ अशोक कुमार अग्रवाल आढ़ती ने सपरिवार पूजा अर्चना करने के साथ किया। खाटू नरेश का भव्य दरबार नंद गांव ब्रज प्रांत से पधारे राजेश चौहान ने बड़े ही मनोयोग से सजाया।


आयोजकों ने बारी बारी से श्याम बाबा की पूजा अर्चना की।
खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रचण्ड किये जाने के पश्चात बुलंदशहर से पधारे श्याम दिवाने देवू और उनके शिष्य बिरजू ने श्याम बाबा का गुणगान मधुर सरस भक्ति गीतों से प्रारंभ किया।
लगभग 7 घंटे चले संकीर्तन कार्यक्रम में देवू बिरजू की युगल जोड़ी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिखाया। एक के बाद एक मधुर गीतों की झड़ी लगा दी। संकीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अपार नर नारी समूह ने मध्य रात्रि तक भक्ति सागर में गोते लगाये।


कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी , पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल, थाना प्रभारी राजपाल तौमर तथा कस्बा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह का आयोजन समिति के सदस्यों एडवोकेट अंकुर अग्रवाल,अनुज अग्रवाल, ध्रुव कुमार सिंघल,अमन गर्ग मोहित अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल अनुज सिंघल,शुभम रौकी अग्रवाल, गौरव आदि ने पटका पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार लोधी पूर्व चेयरमैन, राजेश गोयल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गौरव गोयल, अंकुर अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, सचिन कुमार योगेश अग्रवाल,कविश अग्रवाल, निमिष अग्रवाल अशोक गिरी पुनीत सिंघल मनोज गर्ग राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता राजेन्द्र पंसारी,रामू सर्राफ, सचिन वर्मा, बनवारी लाल वैद्य, महेश, सतीश चंद्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close