[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शांति समिति की बैठक में आगामी पर्व शांति और सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील

आतिशबाज़ी लाईसैंस लेकर कांजी हाउस में बिक्री के दिये निर्देश

औरंगाबाद( बुलंदशहर) आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को शांति समिति की बैठक कसबा चौकी पर आयोजित की गई।

बैठक में थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने दीपावली पर्व शांति और सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील करते हुए सभी नागरिकों से सहयोग मांगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार सामाजिक एकता और सद्भावना पूर्वक मनाने की आवश्यकता है। पर्व की खुशियां मनाते समय एक दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखें।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर बाजारों में अतिक्रमण नहीं हो। जाम लगने से यातायात का आवागमन प्रभावित होता है।

आतिशबाज़ी लाईसैंस लेकर कांजी हाउस में ही बिक्री करने तथा अन्य किसी भी दुकान पर नहीं बेचे जाने के कड़े निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती सभासद नईम कुरैशी सभासद माजिद शिवकुमार गुप्ता नरेश तायल दीपक अग्रवाल दीनू, नागेश्वर मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष टीटू सर्राफ, पिंटू सरार्फ, मंगलसेन शर्मा, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close