[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

दीपावली अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़क कार्रवाई लगातार जारी

दो टीमों ने की छापामार कार्रवाई डिप्टी कलेक्टरों ने किया नेतृत्व, चौदह सैंपल भरे गए मौके पर लैव से जांच

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों व जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्म सुरक्षा विभाग दीपावली अभियान चलाये हुए है। लगातार दूसरे दिन डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में दो टीमों ने जनपद भर में छापामार कार्रवाई की।
डिप्टी कलेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सलेमपुर तहसील शिकार पुर में गौरव प्रताप स्वीट शाप पर पहुंचकर रसगुल्ला और खोया के सैंपल लिए। यह कार्रवाई विभाग को प्राप्त शिकायतों पर की गई।


दूसरी टीम ने डिप्टी कलेक्टर गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खुर्जा तहसील के गांव घटाल में अमीर चन्द्र और सुशील गुप्ता की खोया भट्टियों पर छापा मारकर सैंपल लिए।
टीम ने शिकारपुर में अशोक कुमार के यहां से कुकिंग मीडियम एस ब्रांड का सैंपल लिया।


टीम ने डिबाई में खलीफा डेरी से मिश्रित दूध व कांति ब्रेकरी से बिस्कुट के सैंपल लिए। किशनपुर में सोनू के यहां से मिश्रित दूध का, झाझर में विनोद कुमार के यहां से बरफी का, ककोड में महेश भाटी के यहां से बेसन के लड्डू का, जहांगीराबाद आहार रोड़ पर पुष्पेन्द्र के यहां से पेडा का तथा सिंघल स्वीट नरौरा से छैना रसगुल्ले का तथा सिकंदराबाद में सैनी मिष्ठान भंडार के यहां से रसगुल्ले का सैंपल लिया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल वैन प्रयोग शाला से आम जनता को सिकंदराबाद में सैंपलिंग कराने का आग्रह किया गया।
डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि घटिया सामग्री की शिकायत दर्ज कराने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close