[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

राकेट से फ़्लैट में लगी आग लगभग दो लाख का नुकसान

लगभग दो लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान पीड़ित पक्ष को अभी तक नहीं मिला है इंसाफ

ग्रेटर नोएडा: पेरामाउंट गोल्फ़फ़ॉरेस्ट सोसायटी के सीडार टावर के फ़्लैट न 404 में रश्मि गर्ग परिवार के साथ रहती हे। उनके फ़्लैट की बालकानी  में पहले

 

आग लगी । आग की सूचना कल रात 8.40 पर पड़ोसी द्वारा सूचना दी गयी और तुरंत ही सोसाययटी की क्यूआरटी को सूचना दी ।

क्यूआरटी आयी और कहकर वापिस चले गये की अभी आ रहे हैं। जो की 20 मिनट बाद आये और तब तक आग घर के अंदर तक आ गयी जिससे घर का कूलर , एसी , गीज़र, स्टूल , स्टेब्लायज़र , गेट और काफ़ी सामान जल गया।

पड़ोसी द्वारा घर का दरवाज़ा तोड़कर आग पर क़ाबू पाया गया।

फ्लैट नंबर 404 में रह रही रशिंग गर्ग का आरोप है  कि यह आग किसी के द्वारा छोड़े गए राकेट के बालकानी में आने के कारण लगी जिससे लगभग ₹2 लाख का सामान जलकर राख हो गया यदि मेंटेनेंस का कार्य देख रही कंपनी सूचना पर तुरंत उचित कार्यवाही करती तो यह नुकसान होने से बचाया जा सकता था मेंटेनेंस का कार्य देखने वाली कम्पनी जे एल एल व क्यूआरटी की लापरवाही से नुक़सान हुआ हे । इन दोनो पर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।

रिपोर्ट मुकुल गोयल

 

 

Show More

Related Articles

Close