[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशदनकौर

दनकौर :अल्ट्रासाउंड से जांच के नाम पर पनप रहा गोरखधंधा आए दिन मिलती है गलत रिपोर्ट की शिकायत सीएमओ ऑफिस का है संरक्षण प्राप्त

स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में दनकौर कस्बे के अंदर काफी समय से जनता के जीवन से हो रहा है खिलवाड़ अल्ट्रासाउंड जांच के नाम पर खुलेआम हो रही है लूट गलत रिपोर्ट मिलने की है आम शिकायत

दनकौर : धनौरी रोड स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि गर्भवती महिला का हर माह अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें बच्चे की स्थिति सामान्य बताई गई, लेकिन बृहस्पतिवार को प्रसव के दौरान बच्चे की कमर पर करीब एक किग्रा वजन का ट्यूमर पाया गया है। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस और सीएमओ से की है।

इकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी बवेश कुमार का कहना है कि करीब आठ महीने पहले वह गर्भवती पत्नी को उपचार के लिए धनौरी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल संचालक ने महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें उसे स्वस्थ और सामान्य बताया गया। इसके बाद हर अल्ट्रासाउंड में बच्चे का स्वस्थ और सामान्य बताया गया और मोटी रकम ली गई। पत्नी का प्रसव हुआ तो बच्चे की कमर पर करीब एक किलो वजनी ट्यूमर पाया गया है। बच्चे की हालत नाजुक है, उसका उपचार चल रहा है।

परिजन का आरोप है कि जब अस्पताल संचालक से अल्ट्रासाउंड गलत होने की शिकायत की गई तो उसने दबंगई दिखाते हुए भगा दिया। पीड़ित ने शनिवार को दनकौर कोतवाली में मामले की शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनता का आरोप है कि धनोरी रोड पर स्थित इस नर्सिंग होम को गौतम बुध नगर के स्वास्थ्य अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण इसके मालिक  जांच के नाम पर खुलेआम लूट मचाए हुए हैं यही कारण है कि समय-समय पर जनता द्वारा शिकायत किए जाने पर भी इस नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है

Show More

Related Articles

Close