[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अनामिका चीनी मिल पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

विधायक प्रदीप चौधरी एवं देवेन्द्र लोधी ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अनामिका शुगर मिल में रविवार को पेराई सत्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। सदर विधायक प्रदीप चौधरी एवं स्याना विधायक देवेंद्र लोधी ने चेन पर गन्ना डाल कर सत्र शुरू कराया।

इससे पूर्व मिल परिसर में पूजा अर्चना की गई। सत्र शुरू कराने पहुंचे विधायक प्रदीप चौधरी व देवेन्द्र लोधी का मिल के मुख्य महाप्रबंधक के पी सिंह व महाप्रबंधक गन्ना जितेन्द्र पंवार ने माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत सत्कार किया। पूजा अर्चना में विधायक गणों ने भाग लेकर पुष्पार्चन किया। अपने संबोधन में विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि चीनी मिल का क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानों के विकास में सराहनीय योगदान किया है। केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने किसानों की खुशहाली के लिए ठोस कदम उठाए हैं अधिकांश चीनी मिलों ने किसानों को शीघ्र भुगतान देकर उनकी काफी मदद की है।

देवेन्द्र लोधी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों के चलते इथेनॉल के उत्पादन से चीनी मिलों में नई जान फूंक दी है। इससे गन्ना मूल्य भुगतान आसान हो गया है।

सर्व प्रथम गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों विशंभर सिंह मूढ़ी बकापुर, देवेन्द्र सिंह मूढ़ी बकापुर तथा सुमित्रा देवी बौंदरा को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके बैलों को गुड़ भैंट किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक यांत्रिक विनय चौहान, महाप्रबंधक वित ओपी रस्तोगी सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा महाप्रबंधक के पी सिंह ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close