[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

छठवां गोपाष्टमी महोत्सव एवं गौ माता की शोभायात्रा व ब्रज का महारास के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने में जुटी श्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर

दनकौर: श्री द्रोण गौशाला प्रबंधक समिति प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल पक्ष गोपाष्टमी संवत 2079 छठवां गोपाष्टमी पर्व को ऐतिहासिक मनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है ,

प्रबंधक समिति ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस वर्ष भी संस्था छठवां गोपाष्टमी महोत्सव प्रति वर्ष की भांति द्रोण गौशाला 1 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाएगी जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है

इस वर्ष इस को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस भव्य कार्यक्रम में फूल बंगले में राधा कृष्ण, नौ राधा नौ कृष्ण, लठमार होली ,फूलों की होली, पनघट नृत्य, डांडिया नृत्य, मयूर नृत्य, गरवा नृत्य , भव्य मधुर संगीत के साथ-साथ भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री पारस लाडला जी द्वारा भक्तों के बीच अपनी वाणी से सुंदर प्रस्तुति पेश करेंगे,

कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि 1 नवंबर दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे हवन, 8:30 पर गौ माता पूजन ,9:00 प्रभात फेरी ,प्रभात फेरी उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा, इसके उपरांत दोपहर 2:00 भजन संध्या का कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक चलेगा

 

इन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि परिक्रमा मार्ग में गौ माता का पूजन कर और गौ माता के लिए चौकर, खल ,आटा, गेहूं, गुड, बाजरा आदि दान देकर भक्तजन धर्म लाभ उठाये,

प्रति वर्ष की भांति गायों को सजा कर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो द्रोणाचार्य मंदिर परिसर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों में भजन कीर्तन के साथ निकाली जाएगी इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक भक्तों को उपस्थित रहकर सहयोग करने की  अपील की है।

प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर , मुख्य अतिथि महेश गुप्ता संस्थापक एवं प्रबंधक निर्देशक (Kent RO system), विशिष्ट अतिथि ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर विधानसभा, अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौतम बुध नगर ,नरेंद्र भाटी सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद ,वेदराम भाटी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, रामअवतार गोयल संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक (Swadeshi civil infrastructure Pvt.Ltd.) ,अति विशिष्ट अतिथि तेज प्रताप मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुध नगर, डॉ निखिल वार्ष्णेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर उपस्थित रहेंगे,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग ,कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ,उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, उप प्रबंधक संजीव मांगलिक सदस्य सुशील बाबा ,पंकज गर्ग, मनीष सिंघल, संदीप जैन ,संजय गोयल ,राजीव (राजू) गोयल, मुकुल बंसल ,आमंत्रित सदस्य मनोज त्यागी ,प्रदीप गर्ग, विशिष्ट सदस्य अनुपम गोयल ,सोनू वर्मा (सचिन ),संरक्षक शशि गर्ग , प्रेमचंद गोयल ,अशोक गोयल, पुष्कर मांगलिक ,अनिल सिंघल, ओम प्रकाश अग्रवाल, पूर्ण समर्पित भाव से लगे हैं

रिपोर्ट -ओम प्रकाश गोयल( मुख्य संपादक ग्लोबल न्यूज 24 ×7)

Show More

Related Articles

Close