[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
खेल जगतदनकौर

दनकौर : कस्बे में श्री द्रोण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन कासना व दनकौर टीम ने मारी बाजी प्रथम टीम को 21 हजार व द्वितीय स्थान पर रही टीम को 11 हजार का पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

दनकौर :कस्बे के बिहारी लाल इंटर कॉलेज के मैदान में पहला श्री द्रोण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया टीमों के बीच 8/8 ओवरों का मैच खेला गया, फाइनल में पहुंची दनकौर टीम व कासना टीम के बीच हुए 10 /10 ओवर का मैच खेला गया जिसमें दनकौर ने पहली पारी में 131 रन बनाए जिसके जवाब में कासना टीम ने 9 ओवर 4 गेंद में 132 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट गौरव नगर ने प्रथम स्थान पर विजयी रही कासना टीम को 21 हजार रुपए व द्वितीय स्थान पर विजयी रही दनकौर टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही दोनों टीमों को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी ,
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल एक प्रतिस्पर्धा का खेल है इस तरह के टूर्नामेंटों से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है मेरी सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व बधाई साथ ही आयोजकों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि वे आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके मेरा हमेशा उनको सहयोग बना रहेगा ,
टूर्नामेंट के समय लेखराज नागर, महिपाल भाटी, नवीन नागर देवेंद्र जाट, सरविंदर कपासिया, रणदीप, प्रवेश, अमित नागर, भूरा, अज्जू, उदयवीर, दीपक, योगेश, हीरा सहित काफी लोगों ने हिस्सा लिया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

Show More

Related Articles

Close