[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधदनकौर

दनकौर: डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई  मृत्यु के बाद धनोरी रोड फिर आया सुर्खियों में

दनकौर : कस्बे में  धनोरी रोड पर  स्थित एक क्लिनिक संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवती की मौत हो जाने के बाद धनोरी रोड जनता के बीच फिर सुर्खियों के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है,

जैसा की विदित है कि सीएमओ ऑफिस गौतम बुध नगर के संरक्षण में  कस्बा दनकौर सहित क्षेत्र में कुकुरमुत्ता की तरह कल फूल  रहे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है बेखौफ डॉक्टरों का कहना होता है  कि जब तक हमारे ऊपर सीएमओ ऑफिस में नियुक्त टीम का संरक्षण प्राप्त है कुछ नहीं होने वाला कितनी भी शिकायतें करते रहो वही ढाक के तीन पात वाली कहावत सिद्ध होती है जनता का आरोप है कि मरीजों के जीवन से खिलवाड़ होने का मुख्य कारण डॉक्टरों द्वारा लोकल दवाइयों का इस्तेमाल करना व बीमारी की सही जानकारी ना होना मुख्य कारण होता है.

डॉक्टरों और मरीजों के बीच झगड़ों का मेन कारण यही है जिस कारण लगभग रोजाना सा विवाद होता रहता है मामला बिगड़ने पर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई ना कर उल्टा उनको संरक्षण प्राप्त किया जाता है जिस कारण जनता में भारी रोष व्याप्त है पिछले दिनों भी इसी धनोरी रोड पर एक क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर झगड़ा हुआ था उस मामले को भी सीएमओ ऑफिस द्वारा जांच के नाम पर दबा दिया गया

अब फिर ताजा घटना घटित हुई है जिसमें धनोरी  रोड पर  स्थित एक क्लिनिक संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवती की मौत हो जाने के बाद धनोरी रोड जनता के बीच फिर चर्चा में है

मृतक युवती के गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। वहीं, लोगों का गुस्सा देखकर डॉक्टर मौके से निकल गया। क्षेत्र के रीलखा गांव निवासी शंकरनाथ ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी ज्योति को चार दिन से सामान्य बुखार था। वह दनकौर में एक  डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। सोमवार की रात ज्योति की तबीयत खराब हो गई तो वह उसे डॉक्टर के पास व लेकर आए। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे रास्ते में ही उनकी बेटी ने दम‍ तोड़ दिया। परिवारजनों का कहना था कि डॉक्टर ने सामान्य बुखार होने की बात कहते हुए उसकी तबीयत में जल्द सुधार का आश्वासन दिया था। उनकी बेटी का रिश्ता तय हो चुका था और दो महीने बाद हरियाणा में शादी की होने वाली थी। मृतक युवती तीन भाइयों की इकलौती बहन थी। इस संबंध में दनकौर एसएचओ राधारमण सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार ने अभी लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ नारायण किशोर ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक को बताया कि यह मामला धनौली रोड पर स्थित डॉक्टर फैजल का बताया जा रहा है जिसकी जानकारी  सीएमओ ऑफिस में स्थित टीम को दे दी गई है जो अपने स्तर पर इसकी जांच करेगी साथ ही उन्होंने बताया कि दनकौर थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज ना होना बताया है

सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि डॉक्टर फैजल व पीड़ित पक्ष के बीच समझौता करा दिया गया है

Show More

Related Articles

Close