[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महान वैज्ञानिक डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु का मनाया गया जन्मदिन

दनकौर: बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में महान वैज्ञानिक डॉ जगदीश चंद वशु का जन्म दिन मनाया गया

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ शारदे एवं डॉ जगदीश चंद वशु के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर के किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक राकेश चौहान व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रोहित सैनी , संजय दीक्षित व प्रधानचार्य श्री जयप्रकाश सिंह ने वैज्ञानिक डॉ जगदीश चंद वशु के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के अनेक छात्र/छात्राओं ने डॉ जगदीश चंद वशु के द्वारा किये गए कार्य पर अपने विचार रखे।

आचार्य राकेश चौहान ने बताया कि पौधों में भी जीवन होता है इसकी खोज डॉ जगदीश चंद वशु ने की, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया कि पौधे भी दुःख सुख का अनुभव करते है। वायु तरंगो के द्वारा वायरलेस ध्वनि तरंगों की खोज भी डॉ जगदीश चंद वशु के द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य ने समस्त वक्ता एवं छात्र / छात्राओं को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात हुआ। आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या भगनी तथा समस्त सेवक सम्मिलित रहे।

Show More

Related Articles

Close