[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

जिला महिला समिति पर खाद्म सुरक्षा विभाग का छापा

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई सैंपलिंग की कार्रवाई,मसालों में मिलावट किये जाने की मिली थी शिकायत

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त राज कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को एक टीम ने जिला महिला समिति कार्यालय पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की । खाद्म सुरक्षा निरीक्षकों ने समिति द्वारा बिक्री किये जा रहे हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर के सैंपल लिए और उनको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा।


महिला समिति की सेल्स मैन अनामिका की मौजूदगी में सैंपलिंग की कार्रवाई पूरी की गई।
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा को समिति पर मिलावटी मसालों की बिक्री किये जाने की शिकायतें मिल रही थी। मीनू राणा के निर्देश पर समिति पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है।


विदित हो कि जिला महिला समिति पिछले दिनों से चर्चा में है । आरोप है कि समिति में गुपचुप तरीके से अध्यक्ष पद जो कि पदेन रूप से जिलाधिकारी की पत्नी पदेन अध्यक्षा के रूप में संभालती रही हैं को मनमाने ढंग से किसी अन्य को सौंप दिया गया था। इस घपले की जांच पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कुछ लोग दबे स्वर से इस छापामार कार्रवाई को भी इसी संदर्भ में की गई बता रहे हैं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close