[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीय

बाइक टैक्सी बुक करने से पहले हो जाये सावधान जानते है स्वस्थ सम्बन्धी खतरे को डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से

प्राइवेट गाड़ी की यात्रा सुखद तो होती ही है परन्तु कई लोग बाइक की यात्रा को रोचक और शानदार मानते है। जीवन की अप्पा धप्पी में रोज सुबह उठ के अपने कार्य छेत्र में जाने के लिए कई बार जल्दी पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी का चयन करते है। बाइक टैक्सी बुक करने का एक और भी कारण है की नार्मल टैक्सी की अपेक्षा इसमें खर्च कम होता है और जल्दी भी पहुंच जाते है। बाइक टैक्सी से यातायात करने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है परन्तु एक चौकाने वाली बात ये भी है की यही हेलमेट आपके बालो को कितना नुकशान पंहुचा सकते है की आप सोच भी नहीं सकते।

अक्सर लोग ये जान ही नहीं पाते है की बाइक टैक्सी से यातायात करने के बाद क्यों उनके बालो से बदबू आते है, क्यों अनायाश खुजली होती है , क्यों हाथ सिर्फ सर खुजाने में लगा रहता है। जी हां ये आम परेशानी है बाइक टैक्सी की।
इसका कारण है जुएँ।

जुएँ क्या है?
जुएँ छोटे और बिना पंखों वाले परजीवी होते हैं, जो बालों के बीच रहते हैं और सिर की त्वचा से खून चूसते हैं। जुएँ ३ प्रकार के होते हैं – हेड लाइस, बॉडी लाइस और प्यूबिक लाइस।
हेड लाइस सिर पर रहते हैं और गर्दन और कान पर दिखाई देते हैं।

जुओ की समस्या किस उम्र में ज्यादा होती है –
ये समस्या हर उम्र के लोगो को होती है । स्कूल में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है ।बच्चे सारा दिन बालो को खुजलाते रहते है और इसी कारण वह ठीक से पढ़ भी नहीं पाते है । पढ़ाई पर बच्चे का ध्यान ही नहीं रहता है ।

जुओ का कारण –
देखा जाए तो जुओ का कारण डैंड्रफ होता है। स्कैल्प या फिर गंदे बालों के कारण सिर में नियमित रूप से जुएँ और खुजली हो सकती है।

लक्षण –
शुरुआत खुजली से होती है । धीरे धीरे ये समस्या बढ़ती जाती है और इतनी हद तक बढ़ जाती है की दोनो हाथ से व्यक्ति अपना सर खुजलाता रहता है ।

उपाय –
जुओ के लक्षण का पता चलते ही तुरंत केमिस्ट के पास जाना चाहिए और जुएँ मारने की दवा लानी चाहिए और बताये गए नियम अनुसार लगाना भी चाहिए।

जुओ को खत्म करने का सबसे आसान घरेलू नुस्खा –
१। सिरका –

पहला उपाय सिरका से जुओ की समस्या आसानी से खत्म होती है ।
सिरका में एक ऐसा तत्व होते है जिससे जू और लिख दोनों का ही समाधान मिल जाता है ।
बालो में सिरका लगाए और उससे कुछ समय के लिए छोड़ दे और फिर बाल को सादा पानी से धो ले ।

२। नीम –
दूसरा उपाय कड़वे नीम को पानी में उबाल लें और और उससे धो ले ।
नीम से कई समस्याओं का निदान मिलता है यहाँ तक की जुओ का भी ।

३। जैतून का तेल –
तीसरा उपाय जैतून का तेल बालो के लिए बहुत फायदेमन्द होता है ।
जुओ और लिखो की समस्या दूर होती है ।

४। मेथी दाना –
चौथा उपाय मेथी दाना में एंटी माइक्रोबियल गुण होते है ।
रात में मेथी दाना को भिगो के छोड़ दे और दूसरे दिन मेथीदाना का पेस्ट आधा घंटे के लिए बालो में लगाकर छोड़ दे और फिर बालो को शैंपू से धोले ।

बाइक टैक्सी के लिए जरुरी बातें –

आज के दौर में बाइक सर्विस की सुविधाएं कंपनी अच्छी नहीं दे रही है ।ऐसे में पैसेंजर को परेशानियों से यात्राएं करनी पड़ रही है।
एक पैसेंजर हेलमेट का इस्तेमाल करते है ,फिर दूसरे पैसेंजर हेलमेट का इस्तेमाल करते है । हेलमेट की साफ सफाये नहीं होने के कारण
हेलमेट में जुओ का वास होता है। हर बाइक टैक्सी के हेलमेट को पहनने वाले को जुओ का पुरस्कार मिल जाता है। पसीने से उत्पन्न होने वाली नाना प्रकार के स्किन की बीमारिया भी होती है।

तुरंत उठाये जाने वाली कदम –
१। बाइक की सफाई ठीक से होनी चाहिए ।
२। हेलमेट की साफसफाई अत्यंत आवश्यक है ।
३। बाइक में गंदगी होगी तो पैसेंजर बाइक सर्विस बुक नहीं करेगा ।
४। सभी बाइक टैक्सी वाली कंपनी को हेलमेट की क्लीनिंग की सर्विस में सुधार लाना चाहिए ।
५। सभी बाइक टैक्सी वाली कंपनी को स्वच्छता का अनुशासन से पालन करना चाहिए।
पैसेंजर को अच्छी में अच्छी सुविधाएं देनी चाहिए जिससे पैसेंजर को एक अच्छी यात्रा का अनुभव मिले ।

Show More

Related Articles

Close