Bulandshahr
किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन आंदोलन की भी दी चेतावनी
खाद, बिजली,पराली, और गौवंश संबंधित समस्या समाधान कराने की मांग

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) किसानों की विभिन्न समस्याओं को हल कराने की मांग को लेकर भाकियू महाशक्ति जिलाध्यक्ष सुनील लोधी के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी को सोमवार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि किसानों को बुवाई का खाद डी ए पी मिलने में काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों को डी ए पी के साथ अनिवार्य रूप से नैनो, तथा गैंहू का बीज आदि दिया जा रहा है जबकि इन सबकी किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है।
किसानों ने जिलाधिकारी से प्रचुर मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराने तथा अनावश्यक रूप से दिये जा रहे अन्य उद्पादों पर रोक लगाने की मांग की है। किसानों ने पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे वापस लिए जाने, आवारा गौवंशों पर अंकुश लगाने, और बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे किसानों का शोषण और उत्पीड़न रूकवाने की भी पुर जोर मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सूबेदार बिजेंद्र सिंह, विनोद गूर्जर, मंजीत भड़ाना अनुज लोधी, नगर अध्यक्ष विजेंद्र, मोगली आदि शामिल रहे।
थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल