[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

गौशाला में गोवंश के शव को कुत्तों ने नोंचनोंच कर खाया

गौशाला में गोवंश के शव को जंगली कुत्तों द्वारा नोंचनोंच कर खाया

औरंगाबाद: क्षेत्र के गांव बहादुरपुर पसौली की गौशाला में मृत गोवंश के शव को कुत्तों द्वारा खाये जाने का वीडियो गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि मृत गोवंशों के शव को बिना परीक्षण कराये ही गडढों में डाल दिया जाता है। जिन्हें जंगली कुत्ते अपना शिकार बना लेते है।

लखावटी सैदपुर मार्ग स्थित गांव बहादुरपुर पसौली की गौशाला में एक मृत गोवंश के शव को जंगली कुत्तों द्वारा नोंच-नोंच कर खाने का गुरूवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि इस गौशाला में पिछले कई माह से गोवंशों को भर पेट चारा नहीं दिया जा रहा है। गौशाला में जंगली कुत्तों का दिन रात तांडव रहता है। जंगली कुत्ते गौशाला के ईर्दगिर्द की पड़े रहते है। उक्त गौशाला में गोवंशों के रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है। चारा न मिलने के कारण गोवंशों की हालत काफी दुर्बल बनी हुई है। गौशाला में गोवंशों के देख रेख के लिये केयर टेकर की भी लापरवाही है। मृत गोवंशों के शव का बिना परीक्षण कराये ही गडढों में डाल दिया जाता है। शव को मिटटी से नहीं दबाया जाता है। जिसके बाद उसके शव को जंगली कुत्ते खाते रहते हैं। ऐसा ही हाल गांव सुरजावली, रामगढ़ की गौशाला का बताया गया है। वहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है। इसी मामले लखावटी पशु चिकित्सक प्रभारी डा, चंद्रजीत सिंह से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मृत गोवंश के शव को जंगली कुत्तों द्वारा खाये जाने का मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। मै अभी गौशाला में पहुंचकर मामले की जांच करा रहा हूं। उधर भाकियू जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उर्फ गुडडू प्रधान का कहना है कि जिले के सभी गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है। गोवंशों को न तो चारा दिया जा रहा है और न ही उनकी देखरेख की जा रही है। गौशालाओं में फैली अव्यवस्थाओं में समाधान होने पर भाकियू ब्लाक और जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।

रिपोटर गौरव सिंघल(औरंगाबाद)

Show More

Related Articles

Close