[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

 चार गाँवों के बीच लड़कियों के लिए कालिज बनवाने के लिए जमीन का प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कराया सर्वे

दनकौर: किसान एकता सघ की मांग पर लड़कियों के लिए चार गाँवों के बीच कालिज बनवाने के लिए सर्वे कराया संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने, ग्लोबल 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्रधिकरण में हुई वार्ता में माँग की गई थी ग्राम जगनपुर,अटटा गुजरान,औरंगपुर,गुनपूरा सहित अन्य गावों के बीच लड़कियों के लिए एक कालिज बनाया जाए ज़मीन चिन्हित के लिए यमुना प्राधिकरण के ओएसडी मेहराम सिह,तहसीलदार विपीन सिह,पटवारी सहित आदि आधिकारियो ने सर्वे किया चारों गावों के बीच गाव अटटा गुजरान में जमीन का सर्वे किया, प्राधिकरण द्वारा अटटा गुजरान,गुनपुरा,औरगपुर गांव के समीप कन्या विद्यालय बनाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखकर आगे की कार्रवाई चालू करेगा,

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया वार्ता मे तीनों गावों के शमशान घाट बनाने का टेंडर पास हो गया है जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है दनकौर के बाईपास की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटो को चालू कराने की माँग की गई थी जिस पर तुंरत कार्यवाही करते हुए दनकौर बाईपास की काफी समय से बंद पडी लाइटो को चालू कर दिया गया है गाव गुनपुरा मे LED लाइट का कार्य चल रहा है व डूंगरपुर रीलखा में नई एलईडी लाइट लगाने की स्वीकृति कर दी गई है जिस पर जल्दी कार्य शुरू होने वाली है क्षेत्रीय किसानों ने संगठन का आभार व्यक्त किया

Show More

Related Articles

Close