Bulandshahr

जी एस टी टीम आने की सूचना पर बाजार हुए बंद

लगातार दूसरे दिन व्यापारियों में मचा रहा हड़कंप

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जी एस टी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को कसबे में तेजी से सूचना फैली कि जी एस टी टीम आने वाली है। सूचना मिलते ही स्याना रोड पवसरा रोड़,मेन सदर बाजार, जहांगीराबाद रोड़ बुलंदशहर रोड पर बाजारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में तमाम बाजारों में वीरानी छा गई। इक्का दुक्का दुकान ही खुली रहीं बाकी सब में ताले लटक गये।


अधिकांश व्यापारियों का कहना है कि वे जी एस टी पंजीकरण के दायरे में नहीं आते‌। लेकिन विभाग के अधिकारियों के उत्पीड़न से बचने के लिए दुकान बंद करनी पड़ी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close