[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
नोएडा

ऐस सिटी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न, 300 से ज्यादा लोगों का हुआ परीक्षण

ग्रेटर नोएडा: विओम फाउंडेशन द्वारा आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐससिटी सोसायटी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न किया गया। इस शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन, स्पाइन सर्जन, इंटरनल मेडिसिन, फिजियोथेरेपी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा फ्री परामर्श के साथ मुफ्त रक्त जांचे की गयीं। रक्तजांच में प्रमुख रूप से ब्रिलुबिन, क्रीएटिनिन, एचबीए1सी, यूरिक एसिड, एलर्जिक रहिनिट्स, रैंडम ब्लड शुगर, ऑक्सीजन सटरूटीन, रक्तचाप जांच, बीएमडी, ईसीजी, हीमोग्लोबिन आदि की जांचे की गई।

एम्फीथिएटर में आयोजित हो रहा यह स्वास्थ्य जांच शिविर प्रातः 10 बजे से 1पीएम तक चला, जिसमे 300 लोगों से अधिक लोगो ने रक्त जांच करवाकर, चिकित्सीय परामर्श लिया। विओम फाउंडेशन के आकांक्षा श्रीवास्तव के सक्रिय प्रयास से आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर में न्यूमेड अस्पताल के अनूप नेगी के नेतृत्व में डॉक्टर्स, टेक्नीशियन टीम का योगदान सराहनीय रहा। शिविर को सफल बनाने के लिए विओम फाउंडेशन की आकांक्षा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव के साथ साथ मयंक की अगुवाई में ऐस सिटी मेंटीनेंस टीम, सोसायटी अध्यक्ष राजीव सिंह, सचिव उदय पाठक, हरीश आदि प्रयासरत रहे।

Show More

Related Articles

Close