[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

व्यापारिक संगठनों ने छापों के विरोध में जीएसटी विभाग के एडीशनल कमिश्नर गौतम बुध नगर को सौंपा ज्ञापन

नोएडा:आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं गौतम बुध नगर के सभी व्यापारिक संगठनों द्वारा जीएसटी विभाग में एडीशनल कमिश्नर  आदित्य सिंह  आईएएस से मुलाकात कर  सुनील गुप्ता  एनसीआर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ बीजेपी जिला संयोजक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिले गौतम बुध नगर में जीएसटी विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे एवं छापो से उद्यमियों एवं व्यापारियों में जो व्यापक भय एवं अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था जिस कारणवश बहुत सारी मंडियां व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ थे उसको अविलंब बंद करने की प्रार्थना की गई।

व्यापारिक नेता सुनील गुप्ता  ने कहा की
व्यापार मंडल कभी भी अपंजीकृत व्यापारियों को प्रोत्साहन नहीं देता है, लेकिन छोटे स्तर के व्यापारी जो जीएसटी के पंजीकरण प्रक्रिया में नहीं आते हैं उन पर की जा रही इस कार्यवाही का विरोध करता है व्यापार मंडल प्रदेश सरकार एवं विभाग की राजस्व बढ़ाओ नीति के साथ है लेकिन यह कार्य उद्यमियों एवं व्यापारियों का सहयोग लेकर की जानी चाहिए

ना की सर्वे एवं छापों के नाम पर उनको भयभीत अथवा उत्पीड़ित करके की जानी चाहिए साथ ही यह भी विश्वास दिलाया की नए पंजीकरण अभियान को चलाने में गौतम बुध नगर का उद्यमी एवं व्यापारी गण विभाग का पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।


इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली  सेक्टर 9 एसोसिएशन अध्यक्ष  सत्यनारायण गोयल , व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन , महासचिव सुधीर पोरवाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विक्रम सेठी, फूल सिंह यादव , सचिव गोविंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री मनोज गुप्ता, सचिव राहुल भाटिया, युवा अध्यक्ष अमित पोरवाल, तनवीर चौधरी, मनोज गुप्ता एडवोकेट सचिव राघव बंसल , श्रीमती रेनू बाला शर्मा , श्रीमती सीमा रावत , श्रीमती संतोष , एचके सरदाना ,  विकास गोयल , शैलेंद्र अग्रवाल ,जग भूषण गर्ग दादरी , सचिन गोयल बिलासपुर   गोपाल कृष्ण बजाज  दनकौर  , महेंद्र कुमार शर्मा दनकौर , समेत सैकड़ों व्यापारियों ने इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा,

रिपोर्ट -ओम प्रकाश गोयल (मुख्य संपादक  ग्लोबल न्यूज 24×7)

Show More

Related Articles

Close