[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का  किया गया आयोजन

गाजियाबाद:  ग्राम कुशलिया, कनौजा एवं मुबारिकपुर में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (FPO) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को FPO के महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए| FPO के अधिकारी डा0 उमेश शिशौदिया जी एवं किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि FPO में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा|

जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित सभी किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह उपक्रम है|

इस कार्यक्रम में किसानों से सम्बन्धित कृषि एवं उद्यान विभाग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश सरकार के हेड सुश्री निधी जी द्वारा फल एवं सब्जी के अधिक उत्पादन कैसे हो उसके विषय में जानकारी दी गई तथा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी किये गए इसमें मृदा परीक्षण, टपक सिंचाई से सम्बन्धित जानकारी एवं पाॅलि हाऊस खेती की तकनीक की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान पती श्री उमेश शर्मा जी का अहम योगदान रहा|

रिपोर्टर मनोज कुमार

Show More

Related Articles

Close