[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खौफ :जी एस टी अधिकारी गयी थीं लखावटी व्यापारियों ने समझा छापामारी अभियान शुरू

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जी एस टी विभाग की छापामार कार्रवाई का खौफ लोगों के दिलोदिमाग पर इतना चढ़ा हुआ है कि जी एस टी विभाग का वाहन भी सड़क पर गुजरता दिखाई पड़ जाता है तो धड़ाधड़ दुकानों के शटर बंद होने लगते हैं और छापामार दल आने की अफवाहों के बाजार गरम हो जाते हैं।

ऐसा ही बुधवार को उस समय हुआ जब जी एस टी विभाग की स्कार्पियो गाड़ी स्टेट हाइवे पर कस्बे में से होकर गुजरी। गाड़ी में वाणिज्य कर अधिकारी रचना सिंह सवार थीं जो कि कुछ दिन पहले जीएसटी विभाग की छापामार टीम में असिस्टेंट कमिश्नर जी एस टी राहुल रॉय के साथ कस्बे में आईं थीं। रचना सिंह ने किसी भी दुकान का सर्वे नहीं किया था लेकिन कसबे में अफरातफरी मच गई और छापामार कार्रवाई शुरू होने की अफवाहों का दौर शुरू हो गया।

जी एस टी अधिकारी रचना सिंह ने बताया कि वे खंड विकास अधिकारी लखावटी के कार्यालय गयी थीं। बाजार में किसी का भी सर्वेक्षण नहीं किया गया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close