[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ए एस पी ने किया स्कूली बच्चों का मार्ग दर्शन

निडर होकर अपनी आवाज उठायें बालिकाएं लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करें

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ए एस पी अनुकृति शर्मा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश और समाज का भविष्य हैं। आज की मेहनत और ईमानदारी कल का सुखद भविष्य निर्धारित करेगी। अनुकृति शर्मा शुक्रवार को नेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को पूरी दढ़ता और साहस के साथ अपनी आवाज उठानी होगी तभी उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार शोषण, अन्याय, और अत्याचार का खात्मा हो सकेगा। शर्मा ने कहा पुलिस हर समय आपके साथ है। अपने साथ होने वाले हर गलत व्यवहार को अपने माता पिता अभिभावकों शिक्षकों को स्पष्ट रूप से निडर होकर बतायें। चुप रहकर अन्याय को सहना अन्याय को बढ़ावा देने सरीखा है।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें। अपनी मेहनत ईमानदारी और लगन से आप अपना हर सपना पूरा कर सकते हैं।

इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर ए एस पी का विद्यालय प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, प्रबंधिका प्रिया अग्रवाल प्रधानाचार्य एस के सिंह तथा उप प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भावभीना स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात परामर्श सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुकृति शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।शिक्षिका के नेतृत्व में बच्चों ने स्वागत गान किया।

प्रधानाचार्य एस के सिंह ने ए एस पी अनुकृति शर्मा का जीवन वृत्तांत व सफलता के लिए किये गये संघर्षों को बच्चों को बताया।

शर्मा ने बच्चों को पुलिस के कर्तव्य यातायात नियमों तथा महिला हैल्प लाइनों को सविस्तार बताया ।

ए एस पी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।

प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट व प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।उप प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ललिता चौधरी संजू शर्मा करिश्मा गौड़ कविता शर्मा सविता शर्मा वर्षा चौधरी माधव सिंघल मुनेन्द्र राघव मोहित कुमार अंशु गोयल बुशरा सलीम आदि मौजूद रहे।

रिपोटर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close