[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

किसान प्रशिक्षण शिविर का  किया गया आयोजन

गाजियाबाद :शनिवार को ग्राम कुशलिया में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें इफ्फको के एरिया मैनेजर श्री हरीश तेवतिया, रजापुर ब्लॉक के कृषि प्रभारी श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (FPO) के अधिकारी संजय सिंह, डा0 उमेश प्रताप शिशोदिया जी व किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि FPO में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है,

इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को एक सप्ताह के अंदर कीटनाशक दवायें उपलब्ध कराई जायेगी|

इस कार्यक्रम में श्री हरीश तेवतिया द्वारा उपस्थित किसानों को यूरिया नैनो के प्रयोग व सही इस्तेमाल के विषय में विशेष जानकारी दी गई| इस कार्यक्रम में कुशलिया ग्राम प्रधान श्री जहीर अहमद, मसौता के ग्राम प्रधान पती श्री पवन सिंह जी, ग्राम निगरावठी के धर्मपाल शर्मा, तेजपाल सिंह, ग्राम ढबारसी से हाजी वाजीद अली एवं कुशलिया ग्राम के अधिकांश किसान भाई उपस्थित थे| इस कार्यक्रम का मंच संचालन शरत चन्द्र ओझा ने किया|

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close