[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrखेल जगत

कराटे प्रतियोगिता में अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी चैंपियन,महिला वर्ग में एन आर सी खुर्जा ने बाजी मारी

अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता शनिवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के खेल मैदान में संपन्न हुई। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की पुरुष टीम ने चैंपियन शिप जीत कर जिले का नाम रोशन कर दिखाया। मनीष गोस्वामी के गोल्ड , आदित्य के सिल्वर मेडल तथा अंजलि के कांस्य पदकों की बदौलत अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी को चैंपियन घोषित किया गया।

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे,पुरूष वर्ग अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी प्रथम, एन सी पी खुर्जा द्वितीय, महिला वर्ग,एन आर सी खुर्जा प्रथम, एन सी पी नोएडा द्वितीय

दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय अनूपशहर के प्राचार्य प्रो गिरीश कुमार रहे। समारोह में एशियाई कांस्य पदक विजेता पावरलिफ्टर गीता तेवतिया को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

आयोजन सचिव प्रोफेसर भीष्म सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने जनवरी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने बिलासपुर छत्तीसगढ़ जायेंगे।

प्रतियोगिता में मेरठ और सहारनपुर मंडल के 37 महाविद्यालयों के लगभग 250 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर के डी वर्मा ओमकार तिवारी एस के बैरागी निशा चौधरी मनीष मिश्रा सुरेन्द्र,रामचंद्र, राजेश कुमार पंकज दिव्या बाला पाठक अंजना खोलिया राजपाल अवधेश कुमार नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close