[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

टृैक्टर टृाली और,पिक अप की भिड़ंत में एक की मौत पांच घायल

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम,मृतक चालक के भाई ने कराई रिपोर्ट दर्ज

औरंगाबाद( बुलंदशहर) स्टेट हाइवे पर रविवार की देर शाम एक पिक अप टैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पिक अप चालक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शेखपुर गढ़वा के ग्राम प्रधान की टैक्टर ट्राली सं UP 96 F 2258 नंगलाकरन में ईंट उतार कर वापस गांव लौट रही थी। रास्ते में ग्राम पाली बेगपुर और चरौरा मुस्तफाबाद के बीच विपरीत दिशा से आ रही पिक अप संख्या UP 37 T 6613 टृाली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिक अप के परखच्चे उड़ गए। पिक अप चालक सहित तीन लोग तथा टृाली सवार दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही वहां चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाने का उपक्रम शुरू किया।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और निजी वाहन से घायलों को अस्पताल भिजवाया ।वैरा फिरोजपुर स्याना निवासी मुकेश पुत्र नानक चंद पिक अप चालक ने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दम तोड दिया। दुर्घटना में घायल छत्तर पुत्र सुखपाल, तथा ओमवीर पुत्र राजू निवासी शेखपुर गढ़वा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी भेज दिया।

मामले की रिपोर्ट मृतक चालक के भाई धर्म सिंह पुत्र नानक चंद निवासी वैरा फिरोजपुर स्याना ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में टैक्टर चालक अज्ञात बताया गया है। पुलिस ने टैक्टर ट्राली को मौके से बरामद कर थाने पर खड़ा करा दिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि टैक्टर चालक की शीध्र पहचान करके हिरासत में लिया जायेगा और उसे कानून के हवाले कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close