[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विश्व शांति के लिए वर्षान्त में हुआ सुंदर काण्ड एवं संकीर्तन

औरंगाबाद (बुलंदशहर) मंगलवार की शाम मौहल्ला गुलावठी स्थित ग्रीस कुमार मैमू जी के आवास पर सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय कलाकारों ने सरस संगीत मय सुंदर काण्ड का सामूहिक वाचन किया। कार्यक्रम के लिए श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया था। शुभारंभ ग्रीस कुमार अग्रवाल ने सपत्नीक पूजा अर्चना करके किया।अजय गोयल एवं ठाकुर सुनील कुमार ने पूजन संपन्न कराया।

सुंदर काण्ड के पश्चात हनुमान चालीसा,हनुमान रक्षा स्तोत्र,बजरंग बाण, श्री राम स्तुति हुई तत्पश्चात मंडल कलाकारों ने संकीर्तन आरंभ किया। पुनीत सिंघल ने जीवन ये बीता जाए श्री राम तुम ना आए गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजेन्द्र पंसारी ने मोहन से दिल क्यूं लगाया है ये में जानू या वो जाने मोहक नृत्य के साथ सुना कर खूब वाह वाह ही लूटी। बाल कलाकार अमरेंद्र एवं अभिराज ठाकुर उर्फ चित्र विचित्र ने अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे सुंदर मनभावन स्वर में सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। के के शर्मा के गीत मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है, और राजीव गुप्ता के सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी को जमकर सराहा गया। सुरेश चंद्र पंसारी, नितिन कुमार, आदि ने भी भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार कपड़े वाले, प्रमोद विसायती निखिल गर्ग,गुल्लन सोनी नरेश वर्मा,अमन गिरी,कविश अग्रवाल मुकुल, गर्ग, प्रमोद कुमार, डब्बू जी सर्राफ, देवेन्द्र कुमार अभिषेक शानू अनुराग, गौरव, ललित सैनी सोनू सैनी टीनू गर्ग मयंक जुबला पान वाले, ठाकुर सुनील, कोमित अग्रवाल गगन गुप्ता कैलाश चन्द्र अग्रवाल दीपांशु, अंजू गुप्ता , विकास कुमार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close