[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

निरपुड़ा में धूमधाम के साथ मनाया गया जन जागरण यात्रा महोत्सव

- गुरू सेवक परिवार राष्ट्रीय द्वारा ग्रामवासियों को सुदर्शनामृत नाम की एक विशाल प्याऊ को ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजय उपलब्ध कराने हेतू किया गया दान

– निरपुड़ा गांव का नाम रोशन करने वाले वैभव जैन को पटका व माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

बागपत,( उत्तर प्रदेश) प्रसिद्ध संत गुरूदेव अरूण चन्द्र जी महाराज की प्रेरणा से गठित गुरू सेवक परिवार द्वारा गुरू सुदर्शन शुभ जन्म शताब्दी वर्ष 2022 को विश्वभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरू सेवक परिवार द्वारा यह वर्ष संकल्पित पुण्य कार्य हेतू समर्पित किया गया है। इसी क्रम में आज बागपत के निरपुड़ा गांव में गुरू सेवक परिवार राष्ट्रीय द्वारा सुदर्शनामृत नाम की एक विशाल प्याऊ को ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता हेतू दान किया गया।

प्याऊ को गांव के मुख्य बाजार में स्थापित करने के उपरान्त उसका ग्राम प्रधान गुरू सेवक सुबेदार प्रताप सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त गांव के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों, गुरू सेवक परिवार कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों और अतिथियों को पटका व माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव का नाम रोशन करने वाले वैभव जैन पुत्र सोमेश जैन उर्फ सुमेश जैन को भी पटका व माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बताया कि वैभव जैन ने आईआईटी जयपुर से इंजीनियरिंग की और उसके बाद अमेजॉन नाम की वैश्विक प्रतिष्ठित कम्पनी में उच्च पैकेज पर साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे है और गांव का नाम रोशन कर रहे है। इसके उपरान्त एक भव्य जन जागरण यात्रा निकाली गयी, जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया। यात्रा मुख्य बाजार से आरम्भ होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई मुख्य बाजार में समाप्त हुई। कार्यक्रम का आयोजन एसएसजैन समाज निरपुड़ा बागपत द्वारा किया गया, जिसमें गुरू सेवक परिवार क्षेत्रीय के रजनीश कुमार जैन, रत्नत्रय उपकरण भण्ड़ार, टिंकू राणा और समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। गुरू सेवक परिवार के रजनीश कुमार जैन ने प्याऊ एवं भव्य जन जागरण यात्रा महोत्सव में आये समस्त अतिथियों, ग्राम प्रधान व ग्राम के समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर निशान्त जैन, टिंकू जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सुरेन्द्र जैन, अशोक जैन, रामकुमार जैन, प्रभात जिंदल, सतेन्द्र जिंदल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close