[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

स्कूली बच्चों ने किये कान्हा की नगरी में लीला स्थलों के दर्शन

मथुरा, गोवर्धन वृंदावन बरसाना नंदगांव तथा शनिधाम का किया भृमण

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जी सी डिग्री कालेज नंगलाकरन का सांस्कृतिक विरासत दर्शन टूर शनिवार को संपन्न हो गया। कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में पचास छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम मथुरा स्थित योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली के दर्शन किए। द्वारिकाधीश मंदिर दर्शन उपरांत छात्रों का दल बरसाना पहुंचा। बरसाना स्थित श्री राधा रानी मंदिर कीर्ति मंदिर भृमण किया गया। छात्रों ने वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कान मंदिर, चंद्रोदय मंदिर दुर्गा मंदिर आदि देखे।

तीन दिवसीय दौरे के अंतर्गत छात्रों को नंदगांव ,गोवर्धन, तथा कोसीकलां स्थित शनि धाम भी ले जाया गया।

दौरे से अभिभूत बच्चों ने बताया कि इन स्थानों पर बार बार जाने का मन होता है।

शनिवार को छात्रों की सकुशल वापसी हुई। टूर निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने टूर के दौरान कान्हा के लीला स्थलों पर भरपूर जानकारी प्राप्त की।

रिपोर्टर राजेंद्र कुमार

Show More

Related Articles

Close