[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
धर्म

जैन तीर्थ जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में निकाली गयी वार्षिक रथयात्रा

प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला की वार्षिक रथयात्रा

जैन तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी की रथयात्रा में दिल्ली एनसीआर सहित आस-पास के जनपदों से आये हजारों जैन श्रद्धालुओं ने की रथयात्रा में शिरकत

गाजियाबाद(, उत्तर प्रदेश) उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में हर वर्ष 5 जनवरी को होने वाली रथयात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में विधि-विधान के साथ तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान जी को रथ में विराजित किया गया और गाजे-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ों के साथ रथयात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। आदिनाथ भगवान जी की रथयात्रा में स्वयं जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज, साध्वी मंजुला श्री, साध्वी भवि श्री, साध्वी ज्योति श्री, नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, प्रीति दीदी सहित दिल्ली एनसीआर व आस-पास के जनपदों से आये हजारों जैन श्रद्धालु चल रहे थे और णमोकार मंत्र और भगवान की महिमा के भजन गा रहे थे। रथयात्रा आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर पहुॅंची, जहॉं पर भगवान की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य अनिल जैन गाजियाबाद, दीप प्रज्जवलन का सौभाग्य अरूण जैन मोनिका जैन अंकुर विहार व कमलेश जैन बलवीर नगर, चित्र अनावरणकर्त्ता का सौभाग्य विमल जैन कैलाश नगर, शास्त्र भेंटकर्त्ता का सौभाग्य विनोद जैन कबूल नगर, प्रथम अभिषेक का सौभाग्य प्रमोद जैन व शैंकी जैन विश्वास नगर और शांतिधारा का सौभाग्य नीरज जैन और धीरज जैन अशोक नगर दिल्ली को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज ने जैन धर्म की महत्ता से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और सम्मेद शिखरजी सहित हर जैन तीर्थ की रक्षा के लिए हर पल जैन समुदाय को एकजुट रहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाराज श्री, जैन साध्वी जी निकेतन की दीदीयों सहित रथयात्रा में आये समस्त जैन श्रद्धालुओं ने गौशाला में गायों की सेवा की।

रथयात्रा को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण जैन, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन, प्रबन्धक नरेश जैन सहित समस्त सहयोगकर्त्ता का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बबीता जैन, पूनम जैन, संतोष जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, नेहा जैन, दीपिका जैन, मंयक मित्तल, राजा जैन, वासु जैन, पारस जैन, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close