[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

सम्मेद शिखर बचाने के लिए जैन मुनि सुज्ञेय सागर  द्वारा प्राण त्यागे जाने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु निकाला गया कैंडल मार्च

दनकौर कस्बा सिटी इंचार्ज संजय पाल को माननीय प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

दनकौर: सम्मेद शिखर बचाने के लिए जैन मुनि सुज्ञेयसागर जी के प्राण त्यागने से उनकी आत्मा की शांति और उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया

भाकियू (अजगर) धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा से प्रेरणा लेते हुए  सम्मेद शिखरजी के लिए बलिदान हुए जैन मुनि सुज्ञेयसागर जी के समर्थन में झारखंड सरकार और भारत सरकार द्वारा दिए गए तानाशाही फरमान को वापस लेने का अनुरोध करती है ,पूरा भारत जैन धर्म से प्रेरणा लेता है और कहता है कि पूरा भारत ,जैन समाज के साथ है भारतीय किसान यूनियन (अजगर) जैन समाज के मूल्य एवं सिद्धांतों से प्रेरणा लेता है और उनके साथ रहने के लिए वचनबद्ध है।

इस संबंध में आज शाम ५ बजे से कैंडल मार्च निकाला गया जो श्री द्रोणाचार्य मंदिर से बिहारी लाल चौराहे से होते हुए लम्बे बाज़ार से लम्बे गलियारे से जैन मंदिर पर समापन किया गया जैन मंदिर पर क़स्बा प्रभारी संजय पाल जी को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर,नरेश चपरगढ़ प्रभु प्रधान रजपाल भगत जी,  क़ेहर अली ,बाबू जबर मलिक, संजीव नागर, ऊधम नागर, मक़सूद ,भोला कसाना, प्रवीण नागर ,रणवीर नागर, महिपाल चैयरमैन , दनकौर जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन ,मुकेश जैन कोषाध्यक्ष, प्रमोद जैन प्रबंधक ,संदीप जैन, विकास जैन, हैप्पी जैन, अन्नू जैन ,पीयूष जैन ,अंकुर जैन, सुशील जैन, मयंक जैन, रणवीर वकील,मुकेश आकिल आदि उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Close