[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बिजली के निजीकरण को रोकने के लिए किसान सभा का धरना

अनाप शनाप बिल, मीटर लगाए जाने पर ऐतराज मैथना जगतपुर बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) किसान सभा सैदपुरा के किसानों ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर मैथना जगतपुर बिजली घर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष जगवीर सिंह कर रहे थे। प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंप रही है जिसके कारण किसानों को बिजली महंगी मिलेगी और खेती चौपट हो जायेगी।

बिजली का निजीकरण रोका जाए। किसानों को अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे हैं चुनाव के दौरान टयूवैलों को मुफ्त बिजली तथा किसानों को 300यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया गया था उसे पूरा किया जाए। किसानों का उत्पीडन रोका जाए वरना किसानों को सड़क पर उतर कर संघर्ष करने को बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने चरौरा मुस्तफाबाद के पास बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल को तत्काल हटवाने की भी मांग की।

किसानों ने अधिशासी अभियंता षष्ठम के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन में जर्जर तार लाइन टृांसफार्मर बदलवाने तथा लोड क्षमता वृद्धि की मांग भी की गई है।

इस अवसर पर जुगेंद्र सिंह अध्यक्ष किसान सभा सैदपुरा, धर्म वीर सिंह, सुशील सिंह हिम्मत सिंह, केशवीर सिंह राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close