[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एएसपी अनुकृति शर्मा ने ग्राम अजीतपुर में लगाई जन चौपाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अगौता थाना अंतर्गत गांव अजीतपुर में एएसपी अनुकृति शर्मा ने प्राइमरी स्कूल में लगाई जन चौपाल तथा जनता की सुनी समस्याएं जिसमें अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सक्सेना समस्त स्टाफ के साथ रहे मौजूद शनिवार को ग्राम प्रधान अजीतपुर रीना देवी की अध्यक्षता में गांव के ही प्राइमरी स्कूल में जन चौपाल लगाई गई जिसमें जनता की सभी समस्याओं को सुना गया जनता ने सबसे ज्यादा समस्या गाँव मे पानी की निकासी को लेकर कही तथा गांव में बिजली पानी राशन तथा पुलिस की समस्या को लेकर भी अपनी अपनी मांगने ग्राम वासियों ने एएसपी से रखी तथा एएसपी अनुकृति शर्मा ने पानी की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी सदर से बात करने को कहा तथा गांव की महिलाओं ने प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों पर भी बच्चों को ना पढ़ाने और एमडीएम माध्यम भोजन के गुणवत्ता पर भी सवाल उठाएं कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षिकाएं स्कूल में न तो पढ़ाई कराती हैं और ना ही दोपहर का भोजन सही मीनू के अनुसार कराती हैं तथा कुछ लोगों ने अपने मकान आदि की समस्याएं रखीं जिसको एएसपी ने जनता से लिखित में देने को कहा और कहा कि इन समस्याओं को अलग-अलग विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और गांव वालों की समस्या का जल्दी समाधान करा दिया जाएगा,

उन्होंने कहा कि आने वाले शनिवार को थाना समाधान दिवस मे लेखपाल तहसीलदार व एसडीएम सदर की मौजूदगी में रास्ते की पैमाइश करा कर पानी की निकासी की समस्या को पूर्णतः खत्म करा दिया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान रीना देवी पूर्व ग्राम प्रधान इमरान खान राम गोपाल सिंह मुस्तकीम चरण सिंह सोमपाल सिंह लाला सिंह राजवीर सिंह लोकेश कुमार भूरे खाँ फकरु मुबारक अली नसीर रजिया सन्नो अकबरी सितारा सरला देवी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close