[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीमों के गठन को लेकर देवीपुरा 2nd में व्यापारियों की साधारण बैठक हुई आयोजित

बुलंदशहर :जिले की सभी तहसीलों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीमों को गठित करने व व्यापार मंडल के विस्तार के विषय में चर्चा के लिए व्यापार मंडल के कार्यालय देवपुरा सेकंड पर  व्यापारियों की एक साधारण बैठक| आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने उपस्थित रहकर अपने अपने विचार रखे|

जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि हम इसी महीने जनवरी में जिले की सभी तहसीलों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों को उचित जिम्मेदारियां देकर टीम गठित करेंगे| जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने व्यापारी का किसी भी स्तर पर शोषण या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए चाहे में कुछ भी करना पड़े|

जिला महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि संगठन से व्यापारियों का आत्मविश्वास बढ़ता है |आज व्यापारियों के संगठन की ही देन है जो वर्तमान में अपहरण, लूट, धोखाधड़ी और अफसरशाही में कमी आई है |संजय गोयल ने कहा हर वह व्यक्ति व्यापारी है जो अपने परिवार के लालन-पालन के लिए धनोपार्जन का कार्य करता है और यही हमारे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की विशेषता है कि ऐसा सर्व समाज हमारा व्यापारी है| हम अपने व्यापारी की समस्याओं में हर समय हर वक्त साथ हैं|

, बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला वरिष्ठ महामंत्री संजय गोयल, मनोज शर्मा, चौधरी सुंदर सिंह, परवेज अंसारी, शैलेंद्र कुमार, दीपक गोयल, लोकेश गर्ग, अरुण गोयल, शिवांग, मो. मुजम्मिल, आशु भाई, राजकुमार सैनी, यशपाल चौधरी, सुनील रस्तोगी, हमजा भाई, विनय अग्रवाल, हाजी उमर दराज, सुंदर भाटी, राहुल गुप्ता, संजू वर्मा आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close