[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भाकियू महाशक्ति ने सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

औरंगाबाद( बुलंदशहर) भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लोधी के नेतृत्व में गुरुवार को कलैक्ट्रेट पहुंच कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद से ग्राम बालका तक 6.30 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनवाई जा रही है। ग्राम अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सड़क के निर्माण में ग्राम बादशाहपुर तालाब के कुछ लोगों ने व्यवधान उत्पन्न कर काम रुकवा दिया है।

सड़क निर्माण हेतु डाली जा रही मिट्टी को पड़ने नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण काम रुका हुआ है। इस सड़क के निर्माण से लगभग चार सौ गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी अतः इस सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाये।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो भाकियू उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुनील लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त त्यागी, ब्लाक अध्यक्ष मनजीत भड़ाना जिला उपाध्यक्ष विनोद गूर्जर ठाकुर सुनील सिंह भाटी आशुतोष शर्मा अरूण लोधी किरनपाल अवनीश कुमार आदि शामिल रहे ।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close