[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लोहड़ी की पूर्व संध्या पर हुआ संकीर्तन

भक्ति रस में डूबे श्रृद्धालु जमकर थिरके

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नवनीत गर्ग के मौहल्ला स्याना सिकंदरा स्थित आवास पर संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नवनीत गर्ग ने सपत्नीक पूजा अर्चना करके किया। पूजा अर्चना ठाकुर सुनील सिंह ने संपन्न कराई। तत्पश्चात मंडल के स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना गुरू वंदना सरस्वती वंदना के बाद संकीर्तन कार्यक्रम भक्ति गीतों के साथ किया।

पुनीत सिंघल ने *श्री जी की होने को जी चाहता है” पूरी तन्मयता से सुना कर भावविभोर कर दिया। बाल कलाकार काव्या सिंघल ने *हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है”और बाल कलाकार चित्र विचित्र ने “अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे” सुनाकर श्रोताओं का दिल खुश कर दिया। सुरेश चंद्र पंसारी तथा राजेन्द्र उर्फ मक्खन लाल पंसारी ने भक्ति गीतों को नृत्य के साथ प्रस्तुत कर सभी को भक्ति सागर में गोते लगाने को बाध्य कर दिया। नरेश सैनी , निखिल गर्ग, प्रमोद कुमार कल्लू जी, अजय गोयल, आदि ने मधुर गीतों को सुना कर अजब समा बांधा।

देर रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद शर्मा एडवोकेट, ठाकुर सुशील कुमार नितिन कुमार, पंकज गुप्ता, शुभम, अभिषेक अक्षय,शिवम गर्ग,बौबी सर्राफ, कष्णा,नमन गिरी, दीपांशु, सोनू गुप्ता, गौरव कुमार, सचिन अग्रवाल, मयंक,जुबला जोषी,पीतम लोधी, सोनू सैनी, योगेश सिंघल, अंकित जैन सिकंदराबाद, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close