[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrधर्म

वृंदावन जाउंगी, मुझे लगी विरह की पीर सखी वृंदावन जाउंगी, पर श्याम संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु

मकर संक्रांति पर्व पर हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर) मकर संक्रांति पर्व पर “एक शाम खाटू नरेश” के नाम कार्यक्रम का आयोजन मौहल्ला जाटान स्थित राजकुमार कटारिया के आवास पर शनिवार की देर शाम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार कटारिया एवं संजय वर्मा ने पूजा अर्चना व बाबा श्याम की ज्योति प्रचण्ड करके किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के कलाकारों ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना के साथ संकीर्तन आरंभ किया।

स्नेह कटारिया ने “वृंदावन जाउंगी, मुझे लगी विरह की पीर सखी वृंदावन जाउंगी” तन्मयता और नृत्य के साथ गायन कर सभी को प्रभावित कर दिखाया। पुनीत सिंघल,काव्य सिंघल, राजेन्द्र पंसारी सुरेश चंद्र पंसारी, निखिल गर्ग, सोनू सैनी, हिमांशु, टीनू गर्ग, कोमित कृष्ण कुमार शर्मा ने भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन मोरछडी, आरती विभिन्न व्यंजनों का भोग और श्याम स्तुति के साथ प्रसाद वितरण करके किया गया।

इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल, रामू सर्राफ प्रवीण सर्राफ,शुभम अभिषेक अक्षय मोनू कटारिया ग्रीस कुमार मैमू, मनोज कुमार गर्ग,जुबला जोशी पीतम लोधी लखन वर्मा सोना वर्मा रविन्द्र कटारिया सोनू, मोनू,बौबी, महेश सोनी लखपत वर्मा नितिन कुमार,नमन गिरी, संजीव कुमार, ठाकुर सुनील कुमार सुशील सिंह पंकज कुमार गुप्ता विशाल वर्मा शयंकी अभिराज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close