[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

स्वास्थ्य शिविर में 283 मरीजों का हुआ मुफ्त उपचार

शारदा हास्पिटल ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से लगा शिविर

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद के मौहल्ला अजीजाबाद में मिस बाहुल उलूम मदरसे में शनिवार को विशाल कैम्प का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की चिकित्सा सबसे उत्तम समाज सेवा है। शिविर लगाने के लिए शारदा हास्पिटल का आभार जताते हुए गुप्ता ने कहा कि समाज के कमजोर तबके को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराना महान परोपकार है।

शिविर में डॉ आयुषी, डॉ नवधा, डॉ अभिषेक डॉ मोहित राना डा सुमित डा प्रभाकर डॉ निसार सैफी शमशुद्दीन सैफी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में शारदा हास्पिटल के सौजन्य से निशुल्क परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवाइयां भी आवश्यकता अनुसार वितरित की गईं। शिविर में कुल 283मरीजों का उपचार किया गया।

शिवकुमार गुप्ता,आशु कुरैशी, जाने आलम अल्वी, सलीम कुरैशी बसपा नगर अध्यक्ष अज़ीम शाहिद, आदि मौजूद रहे।

संयोजक नईम कुरैशी सभासद पति ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close