[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नगर पंचायत व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे किए चिन्हित

खंभे गाढ़े नोटिस जारी अवैध कब्जे धारकों में मची खलबली

औरंगाबाद( बुलंदशहर) नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को मिल रोड पर पहुंचकर नगर पंचायत की जमीनों को सुरक्षित करने हेतु खंभे गाढ़े। इन स्थानों को विगत दिनों नाप तौल करने के पश्चात चिन्हित किया गया था। कुछ लोगों ने नगर पंचायत की इस कार्रवाई पर एतराज़ जताते हुए प्रतिरोध किया गया लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कड़क रुख अपनाते हुए अवैध कब्जे धारकों के प्रतिरोध को दरकिनार कर दिया और खंभे गढ़वा दिये। ई ओ ने अवैध कब्जे धारकों को पुलिस बुलाने की चेतावनी दी और कहा कि कारवाई किसी के भी दबाव में नहीं रोकी जायेगी।

ई ओ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 266 , 97 और 98 पर खंभे गाढ़े गये हैं।साथ ही अवैध कब्जे धारकों नेमपाल, श्याम लाल आदि को नोटिस जारी किए गए हैं। ई ओ ने बताया कि नगर पंचायत की जमीनों को अवैध कब्जे धारकों से मुक्त कराने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। किसी के भी दबाव में किसी भी अवैध कब्जेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

टीम में ई ओ भूपेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल राजू चौधरी,योगपाल सिंह, ओमदत्त शकील अहमद आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close