अपराध
राजस्थान में रिश्वतखोरी का खेल ले चुका है भयंकर रूप -देवेन्द्र शर्मा(रींगस)राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवा रक्षा दल

राजस्थान :देवेन्द्र शर्मा(रींगस)राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवा रक्षा दल ने अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि जैसे दिव्या मितल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी ने जिस प्रकार से हरिद्वार निवासी परिवादी से 2 करोड रूपए रिश्वत की मांग की परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई और दिव्या मितल को गिरफ्तार किया गया ऐसे ही बहुत से थाना अधिकारी रिश्वत खोरी करते हैं और अपने क्षेत्र में अवैध करोबार चलवा रहे हैं जब एसओजी के अधिकारी रिश्वत खोरी कर रहे हैं तो अन्य के बारे में सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है वो क्या कर रहे होंगे क्योंकि जयपुर शहर में ही अवैध हुक्का बार सपा सेंटर चल रहे हैं उन पर किसकी मेहरबानी होगी ये तो आम जनता जानती है लेकिन आम आदमी की शिकायत दर्ज करवाने की हिम्मत नहीं होती है क्योंकि पुलिस से दुश्मनी कौन मोल ले इसलिए सब मौन रहकर सबकुछ देख रहे हैं
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को चाहिए की ईमानदार अफसर फील्ड में लगाए जिससे आम जनता को न्याय मिल पाए क्योंकि अधिकांश मामलों में रिश्वत लेने के बाद अपराधियों को पूर्ण रूप से सहयोग किया जाता है और पीड़ित उच्च अधिकारीयों के चक्कर लगा लगा कर थक जाता है
राजस्थान में रिश्वत खोरी का खेल भयंकर रूप ले चुका है उसके कारण अपराधियों के हौसले सदैव बुलंद रहते हैं इस पर अकुंश लगाओ मुख्यमंत्री महोदय क्योंकि आम जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी आपकी बनती है