[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अधिकारियों के संरक्षण में उपभोक्ताओं का शोषण बेख़ौफ़ जारी

एस डी एम सदर ने किया मौका मुआयना,राशन डीलर का रिकॉर्ड तलब,पूर्ति निरीक्षक ने ढाई घंटे पहले ही डीलर को दे दी सूचना

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बे में राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण बेख़ौफ़ धड़ल्ले से जारी है। शासन प्रशासन द्वारा पांच किलो ग्राम राशन प्रति यूनिट दिये जाने के आदेश हैं इसके बावजूद उपभोक्ताओं को मात्र चार किलोग्राम प्रति यूनिट राशन देकर ही टरकाया जा रहा है।

एक उपभोक्ता संतोष जाटव के पति लखमी चंद ने गुरुवार को एस डी एम सदर से सात यूनिट के राशनकार्ड पर तीस किलो ग्राम राशन दिये जाने की शिकायत मोबाइल फोन पर दी। उपभोक्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से वार्ता की। पूर्ति निरीक्षक ने एस डी एम सदर के आने से ढाई घंटे पूर्व ही एस डी एम के दौरे की जानकारी देकर खेल करा दिया। डीलर ने एस डी एम सदर के आने से पहले ही अपने समर्थकों की फौज एकत्र कर ली और पूछताछ करने पर सभी ने डीलर द्वारा पूरी मात्रा में राशन वितरण किए जाने की बात कही।
एस डी एम सदर ने डीलर से रिकार्ड तलब किया है। एस डी एम के निरीक्षण के समय तक पूर्ति निरीक्षक दुकान पर ही जमे रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close