[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

चित्रकला प्रतियोगिता में मानसी ने मारी बाजी

हर्ष दूसरे और सुहाना रही तीसरे स्थान पर

औरंगाबाद( बुलंदशहर) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ। प्रतियोगिता कला अध्यापिका दीप्ति शर्मा के दिशा निर्देशन में हुई । प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रतिभा प्रदर्शन से आगंतुक अतिथियों को अभिभूत कर दिखाया।

निर्णायक मंडल ने कक्षा 9 की मानसी को प्रथम,इसी कक्षा के हर्ष को द्वितीय तथा कक्षा 10 की सुहाना को तृतीय घोषित किया। में

विद्यालय प्रबंधक अर्पित सिंह व स्वेता सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की कला प्रतिभा को निखारना है।

प्रतियोगिता पर्यवेक्षक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश चंद्र पांडेय,सह संयोजक अजय तिवारी, जिला कार्यक्रम सह संयोजक दिवाकर सिंह तथा जिला मंत्री लोकेंद्र सिंह रहे।

प्रबंधकों ने प्रतियोगिता में शामिल रहे एवं विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है।अजय तिवारी ने कहा कि बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाने में प्रतियोगिताओं का बड़ा महत्व है। दिवाकर सिंह ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

रिपोर्टर राजेंद्र प्रसाद

Show More

Related Articles

Close