[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

तैंदुआ देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप ,वन विभाग ने बताई बिल्ली

भय के साये में जी रहे हैं अलावा रहीमपुर वासी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम अलावा रहीमपुर में ग्रामीणों ने खेतों में तैंदुआ देखा है जिसके चलते ग्रामीणों में अपनी जान की सलामती को लेकर भय व्याप्त है।

ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात्रि में गैंहू के खेत में तैंदुआ देखा। शनिवार की सुबह ग्राम प्रधान सुमित सिंह ने अंगूरी देवी ला कालेज के पास अशोक कुमार के खेत में तैंदुआ देखा तो उन्होंने वन अधिकारी को सूचना दी।

ग्राम प्रधान सुमित सिंह की सूचना पर वन विभाग की। टीम गांव पहुंची। टीम ने घंटों खेतों में कांबिंग कर तलाश की लेकिन तैंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई।

डी एफ ओ विनीता ने बताया कि जंगली बिल्ली को ग्राम वासियों ने तैंदुआ समझा है। फिर भी वन विभाग पूरी तरह से नज़र बनाए हुए है। ग्रामीणों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close