[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एस डी पी जी महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभ आरंभ

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियो का महाविद्यालय सचिव  रजनीकांत अग्रवाल  की देखरेख में कार्यक्रम अधिकारी डा देवानंद सिंह के निर्देशन में ग्राम भाई पुर ब्राह्मण के संविलियन विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभ आरंभ हुआ ।प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने संविलियन विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।

इसके पश्चात शिविर के उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डा० गिरीश कुमार वत्स, प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति शर्मा ,ग्रामवासी एवं समाजसेवी पंडित हरि किशन शर्मा , पंडित शर्मा , वीरेंद्र प्रधान , बलभद्र शर्मा नेताजी, धर्मवीर शर्मा, देवमनी शर्मा, पंडित किशन चंद शर्मा प्रधान जी, पंडित गंगू बहू रेजी, विष्णु दत्त शर्मा, सीताराम मास्टर जी(भूतपूर्व प्रधान अध्यापक), पंडित शिव हेरी संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलन और रिमन काटकर किया, आदित्य सत्र में एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ जिसमें स्वयंसेवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया इसी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ०देवानंद सिंह श्री अमित नगर और प्राचार्य डॉ ०गिरीश कुमार वत्स अपने व्याख्यान में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रेम एवं एकता की भावना समाज में उत्पन्न होती है ।डॉ देवानंद सिंह कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज में एकता प्रेम और राष्ट्रीय अखंडता का विकास होता है प्रत्यय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस मौके पर अध्यापिका प्रीति गुप्ता श्रीमती निमिषा गुप्ता श्रीमती कनीज अली, हीरेश शर्मा खेमानंद शर्मा और ग्रामवासी श्री वीरेंद्र प्रधान जी ,बलभद्र शर्मा नेताजी, जय भगवान शर्मा उर्फ जय-जय, श्री महेश भगत जी, पंडित हंसराज शर्मा जी ,अशोक कुमार शर्मा ऑपरेटर ,डा०सूरज शर्मा, वेदुकाका ,विष्णु दत्त शर्मा ,श्री भूपेंद्र पंडित जी श्री जयप्रकाश शर्मा, पंडित जुगल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे ,

रिपोर्ट ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)

Show More

Related Articles

Close