[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

प्रधान मंत्री आवास योजना के मकानों का सत्यापन शुरू

राजस्व विभाग, नगरपंचायत एवं जेई की संयुक्त टीम ने किया सत्यापन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकारी सहायता से बनवाये गये आवासों के सत्यापन का काम रविवार को शुरू किया गया। नायब तहसीलदार अंकित सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों,नंगरपंचायत कर्मचारियों और जूनियर इंजीनियर आदि की संयुक्त टीम ने विभिन्न मौहल्लों में जाकर योजना के अंतर्गत बने आवासों का निरीक्षण किया।

जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनेक अपात्रों ने भी योजना का लाभ उठाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी यहां तक कि अनेक सभासदों ने भी बहती गंगा में हाथ धोने में कोई कोताही नहीं बरती थी। निश्चित सुविधा शुल्क वसूल कर ढेरों अपात्रों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का धन आवंटित कराया गया था।

नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने की बात कही। टीम में लेखपाल राजू चौधरी,भानवीर, वीरेंद्र, रामप्रकाश शर्मा, नगर पंचायत के आफाक, सलीम,कवर, तथा जे ई रोहित कुमार सर्वेयर विपिन कुमार शामिल रहे

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close