
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना होगा तभी लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के प्रति अन्याय का खात्मा संभव हो सकेगा।
मुख्य वक्ता डॉ शिखा शर्मा ने कहा कि छात्राओं को अपने प्रति होने वाले गलत व्यवहार के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। हर अन्याय और गलत बात का खुल कर विरोध करें। हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने न्याय दिलाने के लिए और लैंगिक भेदभाव समाप्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाया और क्रियान्वयन कराया है। महिलाओं के लिए तमाम हैल्प लाइनें सुलभ कराईं हैं हर अत्याचार और अन्याय का डट कर मुकाबला करें उसे चुपचाप रहकर सहन करना उसको बढ़ावा देने सरीखा है।
डा मनीष मिश्रा ने बालिका दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला और मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ रामजी द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2008से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी और बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
डा दुष्यंत कुमार शर्मा, नवीन कुमार ध्रुव कुमार आदि ने भी व्याख्यान दिए। छात्राओं ने महाविद्यालय संस्थापक चौधरी अमर सिंह जी की प्रतिमा के सम्मुख अन्याय के प्रति जागरूक रहने और अन्य महिलाओं को समुचित रूप से जागरूक करने की शपथ ली।
रिपोोर्टर राजेंद्र अग्रवाल