[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

मैक्स ने आस्था अस्पताल में शुरू की गैस्ट्रो और एचपीबी कैंसर के मरीजों के लिए ओपीडी

बागपत,( उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के बड़ौत शहर के आस्था अस्पताल में दिल्ली एनसीआर के प्रमुख अस्पतालों में शुमार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज ने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और हेपाटो पैनक्रिएटोबिलियरी एचपीबी कैंसर के मरीजों के लिए अपनी ओपीडी सेवा लॉन्च की। ओपीडी की शुरुआत मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में जीआई एंड एचपीबी ऑनकोसर्जरी के कंसल्टेंट डॉक्टर सुभाशीष दास की मौजूदगी में हुई। डॉक्टर सुभाशीष दास ने इस अवसर पर बताया कि आस्था अस्पताल बड़ौत में महीने के हर चौथे मंगलवार को इस ओपीडी में जनपद बागपत के मरीज अपनी बीमारी को एक्सपर्ट डाक्टरों को दिखा सकेंगे। बताया कि पिछले कुछ वर्षों से, हमारे देश में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और एचपीबी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी ज्यादा हो रहा है कि क्योंकि लोग इस विषय के बारे में जागरूक नहीं है। ग्लोबाकैन इंडिया 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कैंसर के जितने कुल मरीज हैं उनमें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और एचपीबी कैंसर के मरीजों की संख्या 18 फीसदी से ज्यादा है। हर गुजरते साल के साथ ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस तरह के कैंसर जानलेवा होते हैं और इनसे मानव शरीर को अलग-अलग तरह से नुकसान होते हैं। मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में विशेषज्ञ डॉक्टर्स हैं जो कैंसर मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं। एक ही छत के नीचे मरीजों को कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी दी जा रही हैं। इस तरह के नए ट्रीटमेंट मेथड्स मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। बड़ौत में ये ओपीडी शुरू करने का हमारा मकसद जनपद बागपत के मरीजों को बीमारी के बारे में सही परामर्श देना है, ताकि वो सही वक्त पर इस जानलेवा बीमारी के बारे में समझ सकें और वक्त पर अच्छा इलाज पाकर अपना सामान्य जीवन जी सकें। बताया कि कैंसर के इलाज में जीआई मिनिमली इनवेसिव सर्जरी एक शानदार माध्यम है जिसमें ब्लड लॉस काफी कम होता है, मरीज की जल्दी रिकवरी होती है और अस्पताल में भी कम वक्त तक रुकना पड़ता है। इस अवसर पर अरूण भार्गव, शिवांश कपूर, युवराज कक्कड़, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन बागपत सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close