[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा बली-निबाली मार्ग : प्रदीप बली

बागपत,( उत्तर प्रदेश) भाजपा वरिष्ठ नेता एवं दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रदीप बली ने बली- निबाली संपर्क मार्ग मानक के अनुसार नही बनाने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत भाजपा के शीर्ष नेताओं व अधिकारियों से की। प्रदीप बली ने बताया कि इस समय पीडब्ल्यूडी विभाग व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बली- निबाली संपर्क मार्ग माता मंदिर व बिजली घर तक बनाया जा रहा है, लेकिन वह मानक के अनुसार नहीं बन रहा है। मार्ग बनने से पहले ही टूटने लगा है और उसमें रोड़ी तथा पत्थर तक निकलकर बाहर आ गए है।इसको लेकर गांव के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। प्रदीप बली ने इस मार्ग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया तथा पीडब्ल्यूडी के एक्शन अतुल कुमार एवं मौके पर उपस्थित संबंधित जेई से भी इसकी शिकायत की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व मंत्री केपी मलिक के निजी सचिवों को भी मार्ग निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराया और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर मंडल मंत्री अरुण, अरविंद, सुगन, कृष्ण, श्यामबीर, मोनू आदि थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close