[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश

एन पी एस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल,संजू शर्मा लोकेश वर्मा एवं ललिता चौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रिया अग्रवाल ने कहा कि पृथ्वी हम सब की मां है।हम सब को इसके प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और सावधानी पूर्वक उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। हमें धरती माता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण संरक्षण जल एवं वृक्ष संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर धर्मेंद्र फाउंडेशन बुलंदशहर के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण कुमार ने बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए और विद्यालय प्रांगण में स्टाफ सहित बच्चों से पौधारोपण कराया। बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।बैनर स्लोगन लिखे पोस्टर आदि से बच्चों ने पृथ्वी के हित संरक्षण का संदेश दिया। वृक्ष लगाओ धरती बचाओ, पेड़ की हृदय वेदना मुझे मत काटो,जल है तो कल है। आदि के माध्यम से जीवन उत्तम बनाने का संकल्प और संदेश प्रचारित किया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close