दनकौर
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) में 74वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम-धाम के साथ महाविद्यालय प्राँगण में महाविद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों के द्वारा मनाया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गर्ग, सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य-श्री सुशील कुमार मांगलिक, श्री संजय कुमार गोयल, अनुपम गोयल, प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही प्रबन्धक श्री रजनीकान्त अग्रवाल जी ने कहा कि ‘‘हमारे बुजुर्गों ने अपना बलिदान देकर ही स्वतंत्रता पायी है, यह गणतंत्र दिवस बहुत ही प्रिय पर्व है तथा प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि ‘‘हमारे लिए राष्ट्र देवों के समान है, हमारे लिए राष्ट्र से बढ़ कर कुछ नहीं।’’ उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिका, कार्यालयी स्टाॅफ एवं समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।